अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2020- अल्मोड़ा एनटीडी के पास एनटीडी चितई मार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गया।
घटना में एक युवक की मौत हो गई। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगर पालिका क्षेत्र से पकड़े गए बंदरों व आवारा पशुओं (Monkey and stray animals) को मुनस्यारी क्षेत्र में छोड़े जाने का आरोप
युवक का नाम अमित बिष्ट बताया जा रहा है आईटीआई बैंड के पास यह हादसा (road accident) हुआ है, देर रात वाहन चालकों में किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची, अब तह मिली जानकारी के अनुसार युवक स्थानीय फलसीमा का रहने वाला था, वह दिल्ली में वाहन चलाता था और दिल्ली से ही बुकिंग में अल्मोड़ा आया था और वापस लौट रहा था। हादसे की सूचना पहुंचते ही मृतक के गांव व घर में कोहराम मचा हुआ है।