Road Accident- Car falls into a ditch in Almora
अल्मोड़ा, 15 जनवरी 2021
अल्मोड़ा में शुक्रवार को एक कार खाई में जा गिरी। हादसे (Road Accident) में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सल्ट तहसील के पोखरी गांव में बस स्टैंड के पास अल्टो कार संख्या- यूके 01बी-1702 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक राजेश लखेड़ा पुत्र सगम्बर लखेड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी, बजरखोड़ा, स्याल्दे गंभीर रूप से घायल हो गया।
अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पुलिस के वाहन से देवालय अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि हादसे के कारण मालूम नहीं चल सके है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।