Road Accident- अल्मोड़ा में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Road Accident – car falls in Almora, driver dies अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2021अल्मोड़ा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो…

Road accident

Road Accident – car falls in Almora, driver dies

अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2021
अल्मोड़ा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। घटना का पता काफी देर में लगा। जिस कारण शव कई घंटे खाई में पड़ा रहा।

अल्मोड़ा के राजपुरा में लगेगा स्वास्थ शिविर (Health camp ), आप भी उठाएं लाभ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड सल्ट के कफलटा में शनिवार रात कार संख्या यूके 19ए-2911 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हिम्मतपुर, रामनगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र पूरन सिंह की मौके पर मौत हो गई।

Road accident: अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौत 2 घायल

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र शनिवार रात कुछ लोगों को छोड़ने पीपना, सल्ट आया हुआ था। वापसी में उसकी कार कफल्टा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्गम व सुनसान क्षेत्र होने के चलते हादसे की सूचना पुलिस को सोमवार सुबह पता चली। जिसके बाद थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। चालक को कार से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

हाड़ कंपाती ठंड में कार चालक रातभर गहरी खाई के बीच कार में पड़ा रहा। संभावना जताई जा रही है कि ठंड से उसकी मौत हो गई। अगर घटना की सूचना तुरंत मिल जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Road Accident: खाई में गिरी कार, चालक समेत 6 लोग थे सवार

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/