road accident: car crash on Almora-Haldwani highway … death of driver
भवाली, 18 जून 2020
अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गई. हादसे में एक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.
घटना बुधवार देर रात की है. अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट में हेयर पीन मोड़ के पास कार संख्या डीएल 1जेडसी 7075 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. करीब 100 मीटर नीचे जाने के बाद सड़क के किनारे बने पैराफीट में अटक गई.
हादसे (road accident) के दौरान कार चालक राकेश कुमार उम्र 40 साल पुत्र किशन सिंह निवासी एफ 222/56 गली नम्बर 31 साद नगर पालम क्लोनी पालमगांव दक्षिण पश्चिमी दिल्ली कार से छिटक पड़ा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस घायल को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लेकर पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है