(road accident)— खाई की ओर लटका कैंटर, बाल—बाल बची 2 जिंद​गियां

road accident- khai ki or ltka center, baal-baal bachhi 2 jindgiya भवाली, 12 दिसंबर 2020अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बार फिर एक बड़ा हादसा (road…

road accident

road accident- khai ki or ltka center, baal-baal bachhi 2 jindgiya

भवाली, 12 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बार फिर एक बड़ा हादसा (road accident)
होने से टल गया। पालतू पशुओं को बचाने के प्रयास में एक कैंटर वाहन खाई की ओर लटक गया। इस घटना से कैंटर में मौजूद चालक समेत 2 लोगों की सांसे अटक गई।

जानकारी के मुताबिक कैंटर वाहन संख्या यूके 04 सीबी—7780 निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहा था। बीती रात अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में कैंची धाम से आगे कैंटर के आगे से अचानक पालतू जानवर आ पड़े, जिन्हें बचाने के प्रयास में कैंटर अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर तोड़कर खाई की ओर लटक गया। (road accident)

कैंटर के आगे का एक हिस्सा पूरी तरह खाई की ओर हवा में लटक गया। जिससे वाहन चालक नवीन सिंह व कैंटर में सवार उसके साथी सुंदर सिंह की सांसे अटक गई।

उत्तराखंड— भीषण सड़क हादसे (Road accident) में भाई—बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वहां से आवाजाही कर रहे कुछ वाहन चालकों व यात्रियों ने दोनों को किसी तरह कैंटर से बाहर निकाला। घटनास्थल पर गहरी खाई थी। अगर वाहन खाई में गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। (road accident)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें