Almora braking – one killed, one injured in road accident
अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2020- दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा (road accident) सामने आया है| रानीखेत खैरना मार्ग में भुजान के पास एक डंपर सड़क में पलट गया| इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत होने की सूचना है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है|
जिला अस्पताल(district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया
जिला आपदा कंट्रोल रूम से भी फिलहाल यही सूचना सामने आई है| राजस्व पुलिस की टीम मौके पर है, सड़क में डंपर के पलट जाने से जाम लग गया है|