riya chakravarti and sovik bale rejected
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (riya chakravarti) और उनके भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। उन्हें फिलहाल 22 सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।
बता दें कि सेशंस कोर्ट ने सिर्फ रिया और शौविक के साथ ही अब्दुल बासित, ज़ैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी याचिका खारिज कर दी है। हालांकि रिया और अन्य के पास हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का रास्ता अब भी बाकी है।
बताते चलें कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में भायखला जेल में हैं। शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की तीन संघीय एजेंसियां एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विभिन्न दृष्टिकोणों से जांच कर रही हैं।