दर्दनाक :- दोस्त को डूबने से बचाने के प्रयास में डूबे तीन युवक मौत

डेस्क :- पौड़ी जिले के पैठाणी में नदी में नहाते समय तीन दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई | यह तीनों युवक बनास…

IMG 20190501 214622
IMG 20190501 214622

डेस्क :- पौड़ी जिले के पैठाणी में नदी में नहाते समय तीन दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई |
यह तीनों युवक बनास पुल के पास नदी में नहाने गए थे,एक दोस्त को डूबने से बचाने के लिए दोनो दोस्त गहरे पानी में उतर गए और सभी डूब गए |तीनो दोस्तो की मौके पर मौत हो गई
पुलिस ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर शवो को निकाला पानी से बाहर निकाल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है |