Sad news- two innocent drowned in the river, died
कोटद्वार(पौड़ी),12 जुलाई2020- कोटद्वार क्षेत्र में खोह नदी (river)में नहाने गए दो मासूम बच्चे डूब गये और उनकी मौत हो गई.
दोनों बच्चों को परिजन अस्पताल लाए थे यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार काशीरामपुर तल्ला के निकट रहने वाले दो मासूम बच्चे अरशद उम्र 6 साल, तथा गुलशेर उम्र 7 साल खोह नदी (river)में नहाने गए हुए थे, तथा नहाते समय नदी में डूबने से दौनो बच्चो की मौत हो गई .
जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोनों बच्चों को राजकीय बेस अस्पताल लायी, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक बच्चों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इधर लोगों का कहना है कि नदी का पानी बढ़ा है साथ ही खनन कारोबारियों ने नदी (river)में कई मीटर गहरे गड्ढे किये हैं.
बच्चे पानी की गहराई का अंदाज नहीं लगा पाए और डूब गए.
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
इस वीडियो को भी देखें