विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने की राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल खत्म करने की…

Ritu khanduri

देहरादून। उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल खत्म करने की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए राजस्व इलाके में रेगुलर पुलिस बल के थाने स्थापित करने का आग्रह किया है। कहा कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो सकती है।

कहा कि आज के आधुनिक युग में जहां सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआईआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस, जिसके पास आधुनिक हथियार तथा जांच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है। वे जांच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।

दरअसल अंकिता मर्डर केस में राजस्व पटवारी की भूमिका पर लोगों ने सवाल उठाए। अंकिता के परिजनों का कहना है कि अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पटवारी चौकी पहुंचे, तो
पटवारी ने उन्हें चौकी के बाहर करीब ढाई घंटे तक बैठा कर रखा। साथ ही मामले में लापरवाही का आरोप भी लगाया।