शाबाश- बाड़ेछीना की रितिका सुप्याल का उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र के सुपई गांव की रितिका सुप्याल का चयन उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है। बॉलिंग ऑलराउंडर रितिका…

Ritika Supyal selected in Uttarakhand senior women's cricket team

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र के सुपई गांव की रितिका सुप्याल का चयन उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है। बॉलिंग ऑलराउंडर रितिका उत्तराखंड सीनियर टीम में खेलने वाली विकासखंड की पहली क्रिकेटर हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

बताते चलें कि बाड़ेछीना के सुपई गांव निवासी राजेंद्र सिंह सुप्याल की पुत्री रितिका सुप्याल ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से पूरी की। इसके बाद पिछले 3 सालों से रितिका काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ले रहीं हैं।