Rishikesh Rape Case: आश्रम के बाबा की काली करतूत आई सामने, 3 साल तक बालक को बनाता रहा अपनी हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड की धर्मनगरी ऋषिकेश से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित आश्रम में एक बाबा बालक का…

Rishikesh Rape Case: The dark deeds of the ashram baba came to light, he kept making the boy a victim of his lust for 3 years, this is how it was revealed

उत्तराखंड की धर्मनगरी ऋषिकेश से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित आश्रम में एक बाबा बालक का यौन शोषण करता रहा जिसके बाद अब यह मामला सामने आया है, जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दे की बाबा 3 साल से बालक के साथ यौन शोषण कर रहा था। जिला बाल कल्याण समिति को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने लक्ष्मण झूला थाने में मुकदमा दर्ज किया।

बता दें कि बाबा पर पोस्को व कुकर्म सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज किया गया है। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तो तुरंत कार्यवाही की और पीड़ित बालक का बयान भी दर्ज किया। बयानों में पीड़ित द्वारा विश्वनाथ गिरी आश्रम नीलकंठ लक्ष्मण झूला के रजनीश गिरी पर विगत 3 वर्षों से तथा एक अन्य आरोपी बृजपाल पर अपने साथ गलत काम करने से संबंधित बयान दर्ज किया गया है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि, बाल कल्याण समिति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि रजनीश गिरी नामक बाबा अपने आश्रम में रह रहे 14 वर्षीय किशोर का तीन साल से यौन शोषण कर रहा है। पुलिस ने आरोपी रजनीश को अरेस्ट कर लिया है।