भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

दिल्ली। भारतीय मूल के 42 वर्षीय युवा ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है उन्हें 150…

IMG 20221025 122328

दिल्ली। भारतीय मूल के 42 वर्षीय युवा ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है उन्हें 150 सांसदों का समर्थन हासिल है। वह ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे। सोमवार को सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।

बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से शामिल पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। अंतिम समय में हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया।