ब्रेकिंग न्यूज- क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का हुआ एक्सीडेंट

अल्मोड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार आज सुबह रुड़की लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में ऋषभ…

IMG 20221230 115001

अल्मोड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार आज सुबह रुड़की लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर आया है वहीं पीठ और माथे पर भी चोट लगी है। माथे पर कुछ टांके भी लगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे उनकी गाड़ी डिवाइडर मे टकराने जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज स्पीड से पहले डिवाइडर के किनारे लगी लोहे की मजबूत रेलिंग से टकराई, उसके बाद उड़ते हुए रेलिंग तोड़कर डिवाइडर के बीच में लगे खंभे को तोड़कर हाईवे के दूसरी तरफ जा पहुंची। ऋषभ पंत को अभी देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तथा बताया गया है कि यहां ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी होगी।