खराब फॉर्म के कारण रिंकू सिंह T20 वर्ल्ड कप की ‘मैन टीम’ से हुए बाहर, शिवम दुबे की हुई एंट्री

आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म के कारण रिंकू सिंह T20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर…

IMG 20240501 WA0001

आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म के कारण रिंकू सिंह T20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है।

रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बल्ला अबतक खामोश रहा। केकेआर के लिए 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 20 की औसत से 123 रन बनाए। जबकि रिंकू ने पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले साल पांचवे, छठें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 मुकाबलों में 149.52 की स्ट्राइक-रेट से 474 रन बनाए थे। वे कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्होंने पिछले साल कोलकाता को बहुत मुकाबले अपने दम पर जिताया थे।

हालांकि,रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

तो वहीं, दूसरी ओर शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 172 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 72 की औसत से 350 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

बता दें, शिवम दुबे हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर टीम में उपयोगी साबित हो सकते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।

शिवम दुबे ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 21 T20 मैचों में 276 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी लिए हैं।