pithoragarh- richa ne ki itihas vishay me Net Exam pass
पिथौरागढ़। जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ निवासी ऋचा जोशी ने इतिहास विषय में 172 अंक के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण (Net Exam) की है।
दिवस विशेष :- इतिहास के आयने में 2 दिसंबर
इतिहास, समाज एवं शिक्षा में रुचि के कारण ऋचा ने बीएससी के बाद 2019 में इतिहास से एमए किया और कुमाऊँ विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
पढ़ने-लिखने में रुचि रखने वाली ऋचा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती हैं। (Net Exam)
Breaking : अल्मोड़ा में मिला कोरोना(corona)पॉजीटिव मरीज, बाहरी राज्य से लौटा था युवक
ऋचा की मां इंदु जोशी गृहिणी हैं और पिता चिन्तामणि जोशी जीआईसी टोटानौला में शिक्षक हैं। ऋचा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों तथा साथी शिक्षार्थियों को देती हैं। (Net Exam)
Farmers Protests- किसान आंदोलन के बीच दिल्ली सरकार के फैसले पर मचा बवाल
ऋचा की इस सफलता पर डॉ. प्रेमलता, डॉ. बीएम पांडेय, डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. हेम पांडेय, डॉ. रश्मि, महेश पुनेठा, हरीश जोशी सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। (Net Exam)