Revolutionary Ram Singh Dhoni’s death anniversary:: Dhoni’s biography needs to be included in the school curriculum
अल्मोड़ा 12 नवंबर 2012- सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां जिला पंचायत परिसर धारानौला में प्रख्यात संग्राम सेनानी व देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांति दूत स्वर्गीय राम सिंह धौनी (Ram Singh Dhoni)की 92वी पुण्यतिथि समारोह पूर्ण मनाई गई।
इस दौरान लोगों ने स्वर्गीय धौनी (Ram Singh Dhoni)की आदमकद मूर्ति में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी (Mla Manoj Tiwari)राम सिंह धौनी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1921 में देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांति दूत स्वर्गीय राम सिंह धौनी (Ram Singh Dhoni)की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में निर्माणाधीन फ्रूट क्राफ्ट संस्थान (fruit craft insititute)का नाम स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह धोनी के नाम से के किये जाने धौनी की पुण्य व जन्म तिथि समारोह को सरकारी स्तर से मनाए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा हुए इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धोनी के आदर्शों पर चलना तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इस अवसर पर विधायक तिवारी ने सालम समिति(Salam Samiti) की मांग पर राम सिंह धौनी पुस्तकालय वाचनालय भवन में गेट निर्माण भवन के सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण हेतु विधायक निधि से रुपया ढाई लाख देने की घोषणा की ।
इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा कि युवा पीढ़ियों को स्वतंत्र आंदोलन व स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को याद कर आगे बढ़ाना चाहिए ।
उन्होंने सालम समिति के प्रयास की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिक्षाविद व अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल की अध्यक्षता व सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत के संचालन में हुई समारोह में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा जे सी दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती, भाजपा नेता प्रोफेसर एसएस पथनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी , कांग्रेस महिला अध्यक्ष लता तिवारी , महामंत्री गीता मेहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भंडारी, मीना भैसोडा, सालम समिति के संरक्षक एडवोकेट गोविंद लाल वर्मा, महामंत्री अमरनाथ सिंह रजवार , पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री हेम चंद्र जोशी, विपिन जोशी पूर्व तहसीलदार लोकमणी भट्ट, पत्रकार दीपक मनराल दयाकिशन कांडपाल, प्रयाग बिष्ट , प्रकाश बिष्ट रमेश बिष्ट, दीवान राम आर्य, विनोद जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए समारोह में विभिन्न संगठनों व पत्रकारों सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
इधर राम सिंह धौनी ट्रस्ट की ओर से भी धौनी की पुण्य तिथि पर सैकुड़ा बैंड स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर एक कार्यक्रम आयोजित किया।