सहकारी बैंक भर्ती विवाद- चेयरमैन, जीएम और एआर पर भी हो सकती है कारवाई

देहरादून। उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच अंतिम चरण में है और…

News

देहरादून। उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच अंतिम चरण में है और जांच समिति जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंप सकती है। जानकारी के अनुसार मामले में डीसीबी के चेयरमैन, महाप्रबंधक और जिला सहायक निबंधक (एआर) पर भी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि चयन प्रक्रिया में तीनों की भूमिका महत्वपूर्ण थी। जांच समिति की रिपोर्ट में प्रत्येक आरोप और उसकी जांच के साक्ष्य के साथ सूची तैयार की गई है।

बताते चलें कि डीसीबी में दिसंबर 2020 से चतुर्थ श्रेणी के 423 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें बीते वर्ष अनियमितता की बात सामने आई थी। हरिद्वार जिले के कुछ विधायकों ने इसे लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद हरिद्वार डीसीबी में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी, जबकि अन्य 11 जिलों में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। वहीं 28 मार्च को मुख्य सचिव के निर्देश पर सचिव सहकारिता ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश दिए थे।