Bageshwar- मतदान कार्मिको के लिए पीपीई किट और मतदाताओं को सेनिटाईजेशन के साथ ही दस्ताने की सुविधा होगी उपलब्ध

बागेश्वर। 30 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग से जनपद में तैनात सामान्य प्रेक्षक कृश्णकान्त पाठक, प्रेक्षक व्यय गजेन्द्र…

WhatsApp Image 2022 01 30 at 5.05.50 PM

बागेश्वर। 30 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग से जनपद में तैनात सामान्य प्रेक्षक कृश्णकान्त पाठक, प्रेक्षक व्यय गजेन्द्र सिंह, प्रेक्षक पुलिस नबाम गुंग्टे ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण है, हम सभी आयोग के अधीन है इसलिये हमें अपने दायित्वों का संजीदगी से निर्वहन कर निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्वाध, शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रेक्षकों को बताया कि जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 02 लाख 17 हजार 600 मतदाता है, जिनके मतदान हेतु 376 बूथ बनाये गये, सभी बूथों में आयोग के निर्देशानुसार लाईट, पानी, शौचालय, रैंप आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित कर दी गयी है। जनपद में दोनों विधानसभाओं में 05 माडल बूथ एवं 02 सखी बूथ बनाये गये है।

बताया कि 02 से 06 फरवरी तक 80 वर्ष से अधिक बुर्जुग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों का पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान किया जायेगा, जिसकी सारी तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। मतदान पार्टियों को प्रथम प्रशिक्षण भी रविवार को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिको के लिए पीपीई किट की व्यवस्था के साथ ही मतदाताओं को सेनिटाईजेशन के साथ ही दस्ताने भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मतदान हेतु सभी पोलिंग पार्टियों को सामाग्री 12 फरवरी को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा 13 फरवरी को ईवीएम देने के उपरांत संबंधित टीमों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा।

बताया कि जनपद में मतदान शत-प्रतिशत हो इस दिशा में स्वीप टीम के माध्यम से जनपद की दोनो विधानसभाओं में जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के उपरांत सामान्य, व्यय तथा पुलिस प्रेक्षकों द्वारा जिला कार्यालय सभागार में संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारियां प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन, स्वीप गतिविधियों व कानून व्यवस्था से संबन्धित तमाम जानकारियो से प्रेक्षको को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभाओ में 51 वनरेबल बूथ चिन्हित किये गए है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, नोडल प्रशिक्षण संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, नोडल मतदान सामग्री अनुलेखा बिष्ट, नोडल व्यय जुनैद अनवर, नोडल कन्ट्रोल रूम आर.के. सिंह, लाइजनिंग आफिसर/महाप्रंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधि0अभि0 जल निगम वीके रवी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह ने कपकोट विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर कपकोट विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देष दिये। उन्होंने बालीघाट पर लगायी गयी एसएसटी टीम से संवाद स्थापित कर जानकारियॉ ली। उन्होंने कहा कि एसएसटी, एफएसटी टीमों को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा सभी सूचनायें त्वरित व्यय नोडल को उपलब्ध करायें।