Job- उत्तराखंड में लेखपाल व पटवारी के सरकारी पदों पर निकली भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से राजस्व…

Ukpsc

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी व लेखपाल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। 14 अक्तूबर 2022 को इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है।

आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास न्यूनतम 21 व अधिकतम 28 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए। वहीं लेखपाल के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु 21 व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यूकेपीएससी की वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर विजिट करना होगा।