खुलासा: सगा चाचा ही निकला नाबालिग बालिका का हत्यारा, चाल—चलन में शक होने पर गला दबाकर उतारा मौत के घाट

डेस्क। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई नाबालिग बालिका की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका का सगा चाचा ही…

डेस्क। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई नाबालिग बालिका की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका का सगा चाचा ही उसका हत्यारा निकला।
कोतवाली क्षेत्र में बीते दो दिन पहले शमसान घाट के पास जंगल में एक नाबालिग बालिका का शव पड़ा मिला। पुलिस की तलाश में मृतका ​की शिनाख्त आरती के रूप में हुई। शव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार मामले में दबिश दे रहा था। आखिरकार दो दिन के भीतर पुलिस ने हत्यारे को दबोच डाला। पुलिस के खुलासे में पता चला है कि मृतका आरती के सगे चाचा काशी राम ने ही उसकी हत्या की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा आरती के चाल चलन पर शक था। कुछ दिन पहले उसके अपनी भतीजी यानि आरती को किसी लड़के के साथ जंगल की ओर जाते देखा। पीछा करने पर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जहां उसने आरती की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अलग—अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इधर दो दिन के भीतर आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने से स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्य की प्रशंसा की है।