खुलासा: सूरज हत्याकांड मामले में आईटीबीपी के 3 जवान गिरफ्तार, फोरेंसिंक रिपोर्ट आने तक परिजन जारी रखेंगे धरना

डेस्क। बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आईटीबीपी के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिंक रिपोर्ट आने तक…

डेस्क। बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आईटीबीपी के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिंक रिपोर्ट आने तक परिजनों ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त को लालकुआ स्थित आईटीबीपी के परिसर के पास मृतक सूरज सक्सेना का शव बरामद हुआ था। प​रिजनों ने मामले में आईटीबीपी जवानों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर बीते दिनों से आईटीबीपी परिसर के पास धरना शुरू कर दिया था। आज पुलिस ने मामले में आईटीबीपी के तीन जवानों को गिरफ्तार किया है। प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी परिजनों का धरना जारी है। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज के बाहरी शरीर पर चोट के निशान होने की बात सामने आयी है। हालांकि मौत के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है। मृतक का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिंक लैब भेजा गया है। फोरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो सकेगा। जानकारी मुताबिक सेना की भर्ती के लिए गये तथा घटना के दौरान मौजूद कुछ युवाओं से भी पूछताछ की जा रही है। बता दे कि मामले में पुलिस आईटीबीपी के करीब 18 अधिकारियों व जवानों से पूछताछ कर चुकी है।