हल्द्वानी काठगोदाम निवासी इंडियन आयल से सेवानिवृत्त अफसर लापता, कहीं भी दिखे तो इन नंबरों में करें सूचित

डेस्क। काठगोदाम वेस्ट कैनाल रोड निवासी भाष्कर नंद पंत बीते मंगलवार की दिन से लापता है। काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग को कोई सुराग नहीं…

Screenshot 2019 0828 131119

डेस्क। काठगोदाम वेस्ट कैनाल रोड निवासी भाष्कर नंद पंत बीते मंगलवार की दिन से लापता है। काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग को कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने सभी थाना—चौकियों को मामले की जानकारी दे दी है।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह दिन में अचानक घर से लापता हो गये। देर शाम तक भी घर नहीं लौटने पर आस—पास छानबीन की गई लेकिन बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग पाया। 77 वर्षीय भाष्कर नंद पंत इंडियन आयल कॉरपोरेशन में अधिकारी पद से रिटायर्ड है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। इधर थाना प्रभारी ने बुजुर्ग के हुलिये की जानकारी सभी थाना—चौकी प्रभारियों को दे दी है। बुजुर्ग ने हल्की ​क्रीम क्लर की शर्ट तथा काला पैजामा पहना है।
अगर आपको कहीं भी बुजुर्ग से संबंधित कोई सूचना या कहीं दिखायी दे तो निम्न नंबरों पर सूचित करें।
संपर्क नंबर— 8077188057, 9758180604