शुक्रवार को जयपुर की लो-फ्लोर बस में एक शर्मनाक घटना हुई, जहां रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना (75) के साथ ₹10 किराए और सही बस स्टॉप पर नहीं उतारने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कंडक्टर ने उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया।
कानूनी कार्रवाई
रिटायर्ड आईएएस ने कानोता थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि जयपुर से नायला जाने वाली बस में सफर के दौरान कंडक्टर ने उन्हें कानोता स्टॉप पर नहीं उतारा, जिससे विवाद की शुरुआत हुई।
₹10 पर हुआ विवाद
नायला पहुंचने पर कंडक्टर घनश्याम ने रिटायर्ड आईएएस से ₹10 मांगे। रिटायर्ड आईएएस ने बस स्टॉप पर नहीं उतारने की गलती पर आपत्ति जताते हुए पैसे देने से मना कर दिया। यह बहस हाथापाई में बदल गई।
वीडियो के बाद सस्पेंशन
कंडक्टर ने आईएएस को धक्का देकर थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। बस में मौजूद यात्रियों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।
सोशल मीडिया का रिएक्शन
घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश भड़का दिया है। लोग इसे वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के रूप में देख रहे हैं। कई यूजर्स ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।