Gaurav Kandpal of gic kanda get 88% marks in 12 result
बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में गौरव काण्डपाल ने 88 परसेंट के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कांडा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। गौरव की इस उपलब्धि पर उसके परिवार जनों, शिक्षकों, मित्रों आदि में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि गरीब परिवार से आने वाले गौरव के पिता कांडा पड़ाव में ही छोटी सी चाय की दुकान है जहाँ गौरव भी पापा का हाथ बटाते है।उनको इस सफलता से समस्त क्षेत्रवासी ओर स्कूल प्रबन्ध खुस है। सभी ने गौरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।