रिजल्ट घोषित : एमसीएसटीएम के विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल

पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बीएससी – आईटी के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें मानस कालेज ऑफ साइंस…

Result Declared of MCSTM pth

पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बीएससी – आईटी के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें मानस कालेज ऑफ साइंस टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, पिथौरागढ़ का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर कालेज में खुशी का माहौल है।

आईटी के छात्र मयंक जोशी ने 75 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज टॉप किया है। मयंक की इस उपलब्धि तथा कालेज के सभी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्थान के चेयरमैन डा अशोक कुमार पंत, बोर्ड सदस्य डा नीलाम्बर पुनेठा, मोहन चन्द्र भट्ट, ललित पंत, शिरीष पंत, गजेन्द्र बोहरा, संरक्षक कमला पन्त, कालेज के निदेशक देवाशीष पन्त, विभागाध्यक्ष अंशुल पन्त, मैनेजर एचआर योगेश भट्ट आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।