कुत्ते के जबड़े से बचाकर नवजात को जीवनदान देने वाले युवाओं का हुआ सम्मान, धर्म जागरण संघ द्वारा किया गया सम्मानित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में नवजात बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड से बचाकर उसे जीवनदान देने वाले युवाओं को धर्म जागरण संघ की ओर से सम्मानित किया गया। धर्म जागरण संघ ने युवाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन से भी इन युवाओं को पुरस्कृत करने की मांग की है।

holy-ange-school

दरअसल बीते 20 नवंबर की देर शाम यहां धारानौला क्षेत्र में कुत्ते के जबड़े में एक नवजात को देखा गया था। जिससे रोने की आवाज सुन स्थानीय निवासी राहुल उपाध्याय तथा सहयोगी सुभाष वाल्मीकी ने मानवता का परिचय देते हुए नवजात को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाकर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बाद में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। ​जहां बच्ची सु​रक्षित है।

ezgif-1-436a9efdef
IMG 20191204 WA0008

नवजात को जीवनदान देने वाले व मानवता का धर्म निभाने वाले इन युवाओं की लोगों ने खूब प्रशंसा की। बुधवार यानि आज धर्म जागरण संघ की ओर से राहुल उपाध्याय व सुभाष वाल्मीकी को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ की ओर से युवाओं की भूरी—भूरी प्रशंसा की गई। संघ द्वारा प्रशासन से युवाओं को सम्मानित करने की मांग की गई है। कार्यक्रम के समापन पर हैदराबाद में हुई सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी देने की अपील भी की गई तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु शोक संवेदना व्यक्त की गई।

नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में धर्म जागरण संघ के विभाग प्रमुख अरविन्द चन्द्र जोशी, सांस्कृतिक प्रमुख पंडित कैलाश चन्द्र भट्ट (हेमन्त), जिला संयोजक ललित मोहन पंत, मातृ शक्ति प्रमुख गंगा जोशी, जिला संयोजिका डॉ. आराधना शुक्ला, नगर संयोजक दीपक वर्मा, रघुनाथ मंदिर संयोजक छोटे लाल चन्द्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष किशन गुरुरानी, सुनील कुमार, योगेश चन्द्र भट्ट, लीलाधर भट्ट, दिनेश चन्द्र जोशी, डा0 गोविन्द बल्टीयाल, शिव नारायण सिंह, रंजीत भंडारी, जागेश्वर प्रसाद, चन्द्र तिवारी, भावना बिष्ट, कमला भट्ट, गीता पाण्डे, चन्द्रा अग्रवाल, सरस्वती भौर्याल, हेमा खाती एवं हंसी भट्ट समेत कई लोग उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp