अल्मोड़ा। एसबीआई की देश भर में बैठकों के आयोजन के चरण में अल्मोड़ा भी अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेहतर सेवा देने के साथ ही जागरुकपरक कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैंक के जनसंपर्क अधिकारी व कोसी शाखा के प्रबंधक मोहन चन्द्र कांडपाल ने बताया कि यह बैठक मुंबई हेडक्वार्टर के निर्देशों के क्रम में देशभर की 524 कार्यालयों में हुई। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा आरबीओ कार्यालय में हुई बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार,सहायक महाप्रबंधक रघुराज सिंह साही ने भाग लिया उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आर्थिक विकास के लिए ऋण सहायता,बुनियादी उद्योग खड़ा करने,कृषि क्षेत्र और ब्लू अर्थव्यवस्था,जल शक्ति,एमएसएमई,एमयूडीआरए,शिक्षा, निर्यात,हरित अर्थव्यवस्था,स्वच्छ भारत, वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण,प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण,और डिजिटल अर्थव्यवस्था यानी कम नकदी जैसे कार्यों पर ध्यान देने का निर्णय लिया गया।
यदि आप उत्तरान्यूज के अपडेट्स व्हटशप पर पाना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें, यदि आप व्हटशप पर पहले से ही जुड़े हैं तो लिंक को क्लिक करने की जरूरत नहीं है। लिंक यहां दिया जा रहा है।