इम्फाल, मणिपुर: मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लागू कर दिया गया। इससे पहले, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने 9 फरवरी को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। मणिपुर में 3 मई 2023 से जारी जातीय हिंसा (Ethnic Violence Since May 2023) में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत (300+ Deaths) हो चुकी है, जबकि 60,000 से ज्यादा लोग विस्थापित (60,000+ Displaced) हुए हैं।
क्यों हुआ राष्ट्रपति शासन?
- जातीय तनाव (Ethnic Tensions): मैतेई (Meitei) और कूकी (Kuki) समुदायों के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही थी।
- अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion): विपक्षी दलों ने CM बीरेन सिंह (CM Biren Singh) के खिलाफ लगातार दबाव बनाया।
- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी (Supreme Court’s Intervention): लीक ऑडियो क्लिप (Leaked Audio Clips) में CM पर हिंसा भड़काने के आरोपों के बाद जांच का आदेश दिया गया।
“अलग प्रशासन चाहिए”: कूकी समुदाय की मांग
इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के प्रवक्ता गिन्जा वूलजोंग (Ginza Vualzong) ने कहा, “बीरेन सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के डर से इस्तीफा दिया। हमारी मांग अलग प्रशासन (Separate Administration) की है। मैतेई समुदाय ने हमें अलग-थलग कर दिया है।”
राहुल गांधी ने उठाए सवाल: “PM मोदी क्यों नहीं गए मणिपुर?” | Rahul Gandhi Questions: “Why Didn’t PM Modi Visit Manipur?”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने X (ट्विटर) पर लिखा, “PM मोदी ने बीरेन सिंह को 600 दिन तक बचाए रखा। अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और अविश्वास प्रस्ताव के बाद इस्तीफा मिला। PM को तुरंत मणिपुर जाकर पीड़ितों से मिलना चाहिए।”
सुप्रीम कोर्ट ने लीक ऑडियो पर मांगी रिपोर्ट | Supreme Court Seeks Report on Leaked Audio
3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कूकी ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (KOHUR) की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में CM बीरेन सिंह (CM Biren Singh) पर हिंसा भड़काने के ऑडियो सबूत (Audio Evidence) की जांच की मांग की गई थी। कोर्ट ने CFSL (केंद्रीय फॉरेंसिक लैब) को 6 हफ्ते (6 Weeks) में रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
मणिपुर हिंसा का कालक्रम
- मई 2023: मैतेई-कूकी हिंसा (Meitei-Kuki Violence) की शुरुआत, 100+ मौतें।
- अक्टूबर 2023: 408 गोलीबारी की घटनाएं (408 Firing Incidents) दर्ज।
- मई 2024: हिंसा में 112 नए केस (112 New Cases), शांति (Peace) की उम्मीदें बढ़ीं।
आंकड़ों में मणिपुर संकट
मृतक 300+
विस्थापित 60,000+
जलाए गए घर 5,000+
सुरक्षा बल तैनात Security Forces Deployed 40,000+