Residents of the area are angry over water supply from Nrusinhabadi tank to other places
अल्मोड़ा, 29 जून 2024—नृसिहबाडी टैंक से विभिन्न क्षेत्रों को पानी की लाईने दिये जाने से लोग नराज हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व में पानी की लाईनों दे दी गयी है जबकि उस समय भी अन्यत्र को पानी की लाईन दिये जाने का विरोध किया गया था।
उस कारण से नृसिहबाडी क्षेत्रों व टैक से पूर्व से जुडे क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम हो गयी है। लेकिन बाबजूद इसके इसी टैक से फिर किसी अन्यत्र क्षेत्र को पानी दिये जाने की तैयारी चल रही है।
इसी के विरोध में नृसिहबाडी संघर्ष समिति द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे नृसिहबाडी से जुडे समस्त क्षेत्रों (राजपुरा, नियागंज, खगमरा, नृसिहबाडी, आफिसर्स कालोनी) के आम जनमानस की एक बैठक नृसिहबाडी वर्मा परिसद हाल मे आयोजित की गयी है जिसमे सभी लोगों की राय के अनुसार आगे की रणनीति बनायी जानी है।
इस आशय की जानकारी देते हुये संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल जीना ने सभी लोगों से उक्त तिथि को बैठक में आने का आवाहन किया है ताकि जल सस्थान के मनमानी पूर्ण रवैये व अव्यवहारिक निर्णय पर एकराय कर आगे की कार्यवाही की जा सके व भविष्य हेतु नृसिहबाडी टैक को बचाया जा सके।