प्रमोशन में आरक्षण(Reservation in promotion) के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल(Indefinite strike) पर गए जनरल ओबीसी कर्मी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Reservation in promotion

Reservation in promotion

प्रमोशन में आरक्षण(Reservation in promotion) को लेकर सरकार की नीति पर उठाए सवाल

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा: 2मार्च: प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in promotion)के विरोध में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन अब सड़कों पर उतर गई है. संगठन ने सोमवार से अनिश्चिचत कालीन हड़ताल(Indefinite strike) शुरु कर दी है.

Reservation in promotion

अल्मोड़ा में 40 विभागों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं और सरकार को साफ चेतावनी दी है कि वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे हासिल करके ही रहेंगे.(Reservation in promotion)

must read it

सरकार की सख्ती और नो वर्क नो पे लागू करने के आदेशों के बावजूद कर्मचारियों के तेवर तल्ख हैं.

Reservation in promotion

चौघानपाटा में विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण(Reservation in promotion) के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और कहा कि अपने हक की लड़ाई वह जारी रखेंगे.

see it also

वक्ताओं ने कहा कि जब कर्मचारी राज्य निर्माण के लिए 94 दिन का आंदोलन कर सकते हैं तो अपने हक के लिए और तेज आंदोलन कर सकते हैं।

कहा कि अब कर्मचारियों ने सरकार की उदासीन रवैये और सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने के चलते वह आंदोलन करने को विवश हैं और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. सभी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस पूरे प्रकरण के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।(Reservation in promotion)

इस मौके पर संरक्षक चन्द्रमणी भट्ट,कार्यकारी सचिव पुष्कर भैसोड़ा, एनके कांडपाल,पीसी जोशी,कविता कड़ाकोटी,शैलेन्द्र पांडे,अमित बिष्ट,टीएस खोलिया,हेम तिवारी,दीपा पांडे,गोविंद मेहरा,बलवंत सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

prakash ele 1

मार्च माह में कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होने की आशंका भी है। कर्मचारियों का कहना है कि इस पूरी हड़ताल की जिम्मेदार सरकार है। कर्मचा​री एक बार फिर अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे हैं।

medical hall

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

awasiya vishvvidhyalaya