अब तक की सबसे बड़ी खबर— सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण(reservation in pramotion) में 2012 ​की व्यवस्था की लागू,

हड़ताली कर्मचारियों की सभी मांगे मानी सरकार ने अल्मोड़ा। उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पदोन्नति में आरक्षण(reservation in pramotion) को लेकर…

o1

हड़ताली कर्मचारियों की सभी मांगे मानी सरकार ने

अल्मोड़ा। उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पदोन्नति में आरक्षण(reservation in pramotion) को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों की मांगों को सरकार ने मान ​लिया है।

साथ ही पदोन्नति में आरक्षण(reservation in pramotion) को लेकर 2012 की व्यवस्था को लागू करने की बात कही है इसे कर्मचारी बड़ी जीत मान रहे हैं।

सरकार ने वर्ष 2012 की व्यवस्था करने की बात कही है। 2012 में सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण(reservation in pramotion) को हटा दिया था। जनरल ओबीसी कर्मचारी उसी निर्णय को लागू कर पदोन्नतियां करने की मांग कर रहे थे।

मुख्य सचिव के साथ कर्मचारी नेताओं की गहन मंथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। निर्णय में कहा गया है कि कहा ​गया कि राज्याधीन सेवाओं और सार्वजनिक सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण के स्थगतन संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करने की घोषणा की। इसके बाद प्रदेश में सारे प्रमोशन बिना आरक्षण के होंगे

यह हैं सरकार के आज के निर्णय

reservation in pramotion
reservation in pramotion
reservation in pramotion
reservation in pramotion

यह है 2012 का सरकार का आदेश

reservation in pramotion

यह ब्रेकिंग सूचना है हम इसी खबर पर बने हुए हैं शीघ्र ही विस्तृत खबर पेास्ट की जाएगी