पीजी कॉलेज कुणीधार मानिला की सहायक प्रध्यापक डा. गार्गी का शोध प्रस्ताव मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना को स्वीकृत

Research proposal of Dr. Gargi, assistant professor of PG College Kunidhar Manila, approved under Chief Minister Higher Education Research Incentive Scheme अल्मोड़ा, 04 मार्च 2024-…

Research proposal of Dr. Gargi, assistant professor of PG College Kunidhar Manila, approved under Chief Minister Higher Education Research Incentive Scheme

अल्मोड़ा, 04 मार्च 2024- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला (अल्मोड़ा) की सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी (हिन्दी विभाग) डॉ0 गार्गी लोहनी का शोध प्रस्ताव ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना 2023- 24’ के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है।


गुणवत्तापरक शोध को बढ़ावा देने एवं स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा तलाशने के दृष्टिकोण से संचालित इस योजना का शुभारंभ सत्र 2023-24 से हुआ है।
यह योजना प्रदेश स्तर पर संचालित है।

डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना 2023- 24’ में अपना शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा अंतिम रूप से चयनित किया गया है तथा इस कार्य हेतु 5 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई है।


डॉ0 गार्गी लोहनी की इस उपलब्धि को महाविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर विकाश दूबे सहित महाविद्यालय के अन्य समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है|


प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर विकाश दुबे एवं प्रधान अन्वेषक डॉ0 गार्गी लोहनी ने बताया कि शोध कार्य हेतु नियमानुसार एक शोध सहायक की नियुक्ति की जानी है, इस महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में अध्ययनरत ऐसे छात्र/छात्राऐं जो शोध कार्य में रुचि रखते हों एवं इस योजना में कार्य करने के इच्छुक हों, वे सूचना प्रकाशित होने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर कॉलेज के हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी से संपर्क करना सुनिश्चित करें।