Almora:: ग्रामीणों ने कहा भूमि की क्षति के आधार पर मिले सड़क काटने के लिए उपयोग की गई भूमि का मुआवजा

अल्मोड़ा, 04 मई 2022- धौलादेवी ‌के न्योली ग्राम पंचायत के किसानों ने सड़क से कटी भूमि का मुवाअजा भूमि की क्षति के आधार पर दिये…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

अल्मोड़ा, 04 मई 2022- धौलादेवी ‌के न्योली ग्राम पंचायत के किसानों ने सड़क से कटी भूमि का मुवाअजा भूमि की क्षति के आधार पर दिये जाने की मांग जिला प्रशासन से की ।

जिलाधिकारी अल्मोड़ा को लिखे पत्र में किसानों ने कहा है कि न्योली -कुंज किमौला मोटर मार्ग के निर्माण से कटी भूमि का मुवाअजा गांव की भूमि में कुल हिस्सेदारी के हिसाब से देने की बात चल रही है जिससे उन किसानों को भारी नुक़सान होगा जिनकी भूमि तो अधिक कटी है पर कुल भूमि में हिस्सेदारी कम है तथा वे किसान जिनकी हिस्सेदारी अधिक हैं पर भूमि नहीं कटी है वे अधिक मुवाअजा ले लेंगे ।

ग्रामीणों ने कहा कि इसलिए वास्तविक रूप से कटी भूमि का मुवाअजा उन्ही वास्तविक किसानों को दिया जाये जिनके स्वामित्व वाली भूमि सड़क निर्माण में कटी है। पत्र में भवानी दत जोशी, शिवदत्त, गोपालदत आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।