request to reopen sanibazar in Haldwani
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 10 माह से बंद चल रही हल्द्वानी की शनिबाजार को पुनः खोलने और ठंड को देखते हुए haldwani बनभूलपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने के संबंध में क्षेत्र की जनता द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले
मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महबूब अली के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मेयर से मुलाकात की तथा कहा कि हल्द्वानी नगर में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से नगर के अनेक परिवारों की रोजी रोटी चलती है, बाजार बंद होने से व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मेयर से अनुरोध किया की बाजार में स्थानीय लोगो को दुकान लगाने की अनुमती दी जाए व सभी के कार्ड बनाए जाए जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुवे बनभूलपुरा क्षेत्र में अलाव जलाए जाने की मांग भी की।
हल्द्वानी (Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक
इस दौरान जहीर अंसारी, मो0 इलयास, मेहबूब आलम, हसीन अहमद, मेहबूब मिया, राजा कमाल, आबिद हुसैन, फैसला, मो0 रिजवान, नदीम, इसरत अली, मो0 यूसुफ मलिक आदि लोग मौजूद थे।