अल्मोड़ा— चांद पर तो पहुंच गए साहब, अब मासी से दिल्ली रोडवेज बस तो चला दो,लोगों ने की मांग

अल्मोड़ा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डेय ने कहा है कि भारत चांद पर तो पहुंच गया है लेकिन चौखुटिया विकासखण्ड के मासी कस्बे के…

request-send-to-dm-almora-for-masi-delhi-bus-service

अल्मोड़ा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डेय ने कहा है कि भारत चांद पर तो पहुंच गया है लेकिन चौखुटिया विकासखण्ड के मासी कस्बे के लोग दिल्ली रोडवेज बस सेवा की मांग करते करते थक चुके है।


पूर्व जिला पंचायत एवं जिला योजना सदस्य राधा पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अल्मोडा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है। राधा पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्रीय जनता कई बार ज्ञापन प्रेषित कर चुकी है लेकिन आज तक मासी से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही है।


ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्रीय लोगों का बहुतायत में दिल्ली एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिए आना जाना लगा रहता है और अगर दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू होगी तो इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी सहूलियत होगी। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र पाण्डेय ने भी उस मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही है। कहा कि जहां आज वैज्ञानिक और विज्ञान आम जनता को चांद के दर्शन करा रहे हैं वहीं मासी क्षेत्र के निवासी एक बस के तरस रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जनहित के इस मामले पर जल्द कदम उठाने की मांग की।