गणतंत्र दिवस पर खानपुर की राजनीति गरमाई ,गाली गलौज,गोलीबारी,गिरफ्तारी, देखें वीडियो

रुड़की: आज गणतंत्र दिवस के दिन, जब पूरा देश संविधान की स्थापना का जश्न मना रहा है, उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का…

Republic Day Turns Heated in Khanpur: Abuses and Gunfire Rock Political Scene

रुड़की: आज गणतंत्र दिवस के दिन, जब पूरा देश संविधान की स्थापना का जश्न मना रहा है, उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का माहौल गरम हो गया। वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों आमने-सामने आ गए। घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

मामले की शुरुआत कैसे हुई?
विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई तीखी टिप्पणियों से हुई। कुंवर प्रणव चैंपियन ने फेसबुक पर उमेश कुमार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया। उमेश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रणव चैंपियन के रुड़की स्थित आवास का रुख किया, लेकिन चैंपियन वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद उमेश कुमार उनके लंढौरा स्थित घर पहुंचे और चेतावनी दी।

चैंपियन ने उमेश कुमार के ऑफिस पर की फायरिंग
सोशल मीडिया पर गरमागरमी के बाद
यह मामला और तूल पकड़ गया और आरोप है कि , कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर उमेश कुमार के ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामला और तूल पकड़ गया।

गुस्से में भड़के उमेश कुमार
इस घटना के बाद विधायक उमेश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपनी पिस्तौल उठाई और प्रणव चैंपियन को मारने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और उनके समर्थकों ने उन्हें किसी तरह रोका।

‘तुझे जमीन में गाड़ दूंगा’ – उमेश कुमार का बयान
घटना से पहले उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रणव चैंपियन को खुली धमकी दी थी। उनका कहना था, “मैं अब तक तुझे बख्शता रहा, लेकिन तू मेरे मां-बाप को गाली दे रहा है। तुझे जमीन में गाड़ दूंगा। मैं तेरे घर के बाहर खड़ा हूं, आ, मैं तुझे बताता हूं।”

आज इस घटना में नया मोड़ आ गया। उमेश कुमार का आरोप है कि कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर उमेश कुमार के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने खुलेआम फायरिंग और पत्थरबाजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। वीडियो में चैंपियन और उनके समर्थकों को हथियारों के साथ देखा जा सकता है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। घटना के बाद पूरे खानपुर में राजनीति गरमाई हुई है। बाद में देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रणव चैपिंयन को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस के वाहन के अंदर से कुंवर प्रणव चैंपियन यह कहते हुए नजर आ रहे है कि उनके साथ गलत हो रहा है।

Leave a Reply