पीएमश्री राउमावि किच्छा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

किच्छा/यूएस नगर: पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः सभी छात्रों व अध्यापकों ने…



किच्छा/यूएस नगर: पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः सभी छात्रों व अध्यापकों ने सामूहिक रैली निकाली।
रैली में छात्रों के हाथों में गणतंत्र दिवस से सम्बंधित पोस्टर थे। इसका मुख्य आकर्षण गांधी,अम्बेडकर आदि बने बच्चे थे।
प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गईं, जिनमें योगा कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया।
अंत में प्रधानाचार्य श्री सारस्वत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह चौहान,बदरुद्दीन अंसारी, हेमंत कुमार पांडेय, मुकेश सिंह, चिदम्बर जोशी, जीवन चंद्र पाठक,सुरेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश, रमेश लाल व पूजा चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमा पांडे द्वारा किया गया।