उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Republic Day celebrated in bright-livelihood-autonomous-cooperative-also-with-fanfare

अल्मोड़ा— उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता की ओर से गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर जिपं सदस्य महेन्द्र सिंह बिष्ट व सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल ने सहकारिता के कार्यालय में ध्वजारोहण किया.

जिपं सदस्य महेन्द्र सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सहकारिता के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.इस मौके पर सहकारिता के सचिव दिनेश चन्द्र जोशी,आजीविका समन्वयक अर्जुन सिंह सहित कई बोर्ड सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.