अल्मोड़ा में 76वें गणतंत्र दिवस की धूम: परेड, झांकियां और देशभक्ति के रंगों से सजा जनपद

अल्मोड़ा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में पूरा जनपद देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। स्कूलों के बच्चों की प्रभात फेरी से…

republic-day-2025-celebrations-in-almora

अल्मोड़ा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में पूरा जनपद देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। स्कूलों के बच्चों की प्रभात फेरी से लेकर झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक, हर कार्यक्रम में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग अपने-अपने इलाकों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े।


प्रभात फेरी से शुरू हुआ दिन:
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह नंदादेवी प्रांगण से प्रभात फेरी निकली। प्रभातफेरी अल्मोड़ा के मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा पहुंची। इस फेरी में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगे झंडे के साथ बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए।


कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया झंडारोहण
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने झंडा फहराया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।”


उन्होंने यह भी कहा कि संविधान हमें वह आजादी और समानता का अधिकार देता है, जिसकी बदौलत हम निर्भीक होकर जी सकते हैं। साथ ही, उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी।


पुलिस लाइन में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम:
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने झंडारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ-साथ संविधान की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हमारे संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया में एक नई पहचान बना रहा है।”


परेड और झांकियों ने मोहा मन:
कार्यक्रम में पुलिस परेड और मार्च पास्ट का प्रदर्शन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। महिला और पुरुष जवानों के बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जो गणतंत्र दिवस के महत्व को दर्शा रही थीं।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश:
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पेड़ों को बचाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने चाहिए।”


इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय, सांसद अजय टम्टा, नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत कई अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply