आगामी गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में यह दूसरी बार होगा जब किसी अन्य देश की सेना भारत के सबसे बड़े समारोह में हिस्सा लेगी और राजपथ पर मार्च करेगी, आगामी 26 जनवरी 2021 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बांग्लादेश की सेना की एक टुकड़ी हिस्सा लेगी साथ ही साथ राजपथ पर मार्च भी करेगी।
एक नजर में साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
इससे पहले विदेशी सैनिकों ने 2016 में पहली बार भारत की गणतंत्र दिवस समारोह परेड में हिस्सा लिया था, इस वर्ष में फ्रांस के 116 सैनिकों ने भारत के गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में मार्च किया था।
इतिहास के आईने में 3 जनवरी
भारत ने उस समय बांग्लादेशी सेना को अपने गणतंत्र दिवस परेड हेतु आमंत्रित किया है जब दोनों राष्ट्र बांग्लादेश की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं, इस परेड में बांग्लादेशी सेना के 96 सैनिक शामिल होंगे।
भिकियासैंण- बाजार जा रही महिला पर जंगली सुअर ने कर दिया हमला
Covid-19 महामारी के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड का आकार छोटा होगा जिसमें कम प्रतिभागी हिस्सा लेंगे साथ ही साथ दर्शकों की संख्या भी सीमित रहेगी,इतना ही नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के मध्य नजर मार्चिंग दस्ते की सजावट एवं बनावट में भी अंतर होगा, 144 सैनिकों के बदले केवल 96 सैनिक ही मार्चिंग दस्ते में शामिल होंगे