Republic Day 2021 – परेड में इस बार दिखेगी केदारखण्ड की झलक

इस बार गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) की परेड में उत्तराखण्ड की झांकी में ‘केदारखण्ड’ की झलक दिखेगी। इस वर्ष राज्य की ओर से…

Republic day 2021


इस बार गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) की परेड में उत्तराखण्ड की झांकी में ‘केदारखण्ड’ की झलक दिखेगी। इस वर्ष राज्य की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग’, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पार्श्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुओं को दर्शाया गया है।

राजपुरा वार्ड में लगा स्वास्थ्य शिविर (Health camp), हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


झांकी के चयन ​के लिये रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में आयोजित पांच स्तर की बैठकों में विभाग के उपनिदेशक के.एस.चौहान ने झांकी क़ी थीम, डिजाइन, मॉडल तथा संगीत आदि की प्रस्तुति दी। झांकी डिजाइन के चयन की एक बहुत जटिल प्रक्रिया होती है। गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) की झांकी के लिये प्रारम्भ में 32 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों ने प्रतिभाग किया था और अंतिम रुप से 17 राज्यों का चयन किया गया है।


सूचना विभाग के महानिदेशक डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को भी गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में स्थान मिला है।

Almora- बीजेपी ने शक्ति केन्द्रों में शुरु की कार्यशालाएं


इससे पूर्व उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2003 में ‘फुलदेई’, वर्ष 2005 में ‘नंदाराजजात’, वर्ष 2006 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2007 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2009 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2010 में ‘कुम्भ मेला हरिद्वार’, वर्ष 2014 में ‘जड़ी बूटी’, वर्ष 2015 में ‘केदारनाथ’, वर्ष 2016 में ‘रम्माण’, वर्ष 2018 में ‘ग्रामीण पर्यटन’ तथा वर्ष 2019 में ‘अनाशक्ति आश्रम’, कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति विषयों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन राजपथ की परेड में किया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/