अल्मोड़ा। कोरोना वायरस (corona virus) की भयानक होती सक्रियता के बीच अल्मोड़ा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीसरे युवक की भी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
गौरतलब है कि विगत दिनों विदेश से लौटे तीन युवकों को सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद एहतियातन बेस चिकित्सालय में आइसोलेटेड किया गया था।(corona virus)
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि तीनों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गए थे जिनमें से 2 युवकों के सैम्पल पूर्व में नेगेटिव पाए गए, एक सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष थी जो आज प्राप्त हुई जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव है।
देश में लगातार कोरोना वायरस कोविड—19 (corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच अल्मोड़ा में तीनों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।