पिथौरागढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी के 78वें जन्मदिवस के मौके पर जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय के तिलढुकरी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने कहा कि राजीय गांधी ने देश में पंचायती राज की स्थापना की। कहा कि 21वीं सदी को सूचना क्रांति का भारत वर्ष बनाने वाले राजीव गांधी का सपना आज साकार हुआ है।