टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवे दिन आज सुबह सुचारू हो गया है। धौन व उसके आस पास के क्षेत्रों में भू—स्खलन के चलते यातायात अवरूद्ध था। काफी दिनों बाद मार्ग सुचारू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। फिहलाल धौन के पास जेसीबी से मलबे को हटाने का कार्य जारी है। बता दे कि इस हाईवे आलवेदर का कार्य जारी है। डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने यात्रियों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की है।
राहत: टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग कड़ी मशक्कत के बाद पांचवे दिन खुला
टनकपुर सहयोगीटनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवे दिन आज सुबह सुचारू हो गया है। धौन व उसके आस पास के क्षेत्रों में भू—स्खलन के चलते यातायात अवरूद्ध…