shishu-mandir

पीएचसी धौलछीना में खुली जांच लैब, लोगों को मिलेगी राहत relief

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पीएचसी में कई प्रकार की जांच सुविधाएं लोगों को देंगी राहत relief

saraswati-bal-vidya-niketan

धौलछीना,13 अगस्त 2020- खून, शुगर, बलगम आदि छोटी-छोटी जांचों के लिए अब धौलछीना के ग्रामीणों को 35 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा नहीं जाना पड़ेगा.relief

relief

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इसके लिए लैब स्थापित कर दी गई है। विकासखंड के गरीब रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में लैब का उद्घाटन हो गया है।relief

जिससे अब मरीजों को महंगी जांचों से निजात मिलने के साथ ही ग्रामीणों को धन व समय की बचत होगी|
लैब का उद्घाटन बुजुर्ग सेवानिवृत्त आनंद सिंह रावत ने किया। इसी दौरान अस्पताल में निर्मित बड़े सभागार का उद्घाटन क्षेत्रीय ग्राम प्रधान चंदन सिंह मेहरा ने किया लैब संचालन होने के बाद अब मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। विकासखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में लैब नहीं होने से मरीजों को छोटी-छोटी जांचों के लिए 35 से 40 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा रेफर किया जाता था। जिससे उनके समय और धन की बर्बादी होती थी। लेकिन अब धौलछीना अस्पताल में ही रोगियों को बेहतर जांच सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। यहां पर लैब टेक्नीशियन ने भी ज्वाइन कर लिया है।relief

भैंसियाछाना विकासखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि लैब में हिमोग्लोबिन, वीडीआरएल, ब्लड ग्रुप, सीबीसी, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, एड्स आदि जांचों के सैंपल लिए जा सकेंगे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापार मंडल के अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज बीबी जोशी से अस्पताल में स्टाफ नर्स दिलवाने तथा अस्पताल का गड्ढा बनवाने व आवासीय भवनों के आसपास खतरा बने पेड़ों को हटवाने व भूमिका सीमांकन करवाने हेतु उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया इस अवसर पर विकास खंड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीबी जोशी ने जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही .relief

relief


इस अवसर पर डॉक्टर संजीव शुक्ला, डॉ मीनाक्षी पांडे, डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे, दीपक पंत, उमेश जोशी, लैब टेक्नीशियन हिमांशु डंगवाल देवेंद्र सिंह ,भोपाल सिंह जीना, लीला तिलारा, रितु सुपियाल, कमला पांडे ,रेखा, नीमा जोशी, रेखा पांडे, हेमा भट्ट, लीला पांडे समेत विकासखंड के सभी गांव के आशा कार्यकर्ती तथा एएनएम मौजूद थे।relief

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw