राहत: बागेश्वर में कोई नया कोरोना केस नहीं, 2 को किया डिस्चार्ज

बागेश्वर, 3 अगस्त 2021 जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जबकि 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया…

d5aa0a17c53e0bf8a9b39a081477862c
बागेश्वर, 3 अगस्त 2021

जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जबकि 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 259 सैंपल भेजे गए है। 

सीएमओ ने बताया कि जिले से अब तक कोरोना के 109479 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमें 6048 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमितों में से अब तक 5982 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

जनपद में वर्तमान में 10 एक्टिव केस होम आइसोलेशन में है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।