राहत (Relief) की खबर: अल्मोड़ा से जांच के लिए भेजे गए सभी 14 कोरोना सैंपलों (Corona samples) की रिपोर्ट नेगेटिव

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2020अल्मोड़ा (Almora) से एक बार फिर राहत (Relief) भरी खबर है. जांच के लिए भेजे गए सभी 14 कोरोना सैंपलों (Corona samples)…

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा (Almora) से एक बार फिर राहत (Relief)
भरी खबर है. जांच के लिए भेजे गए सभी 14 कोरोना सैंपलों (Corona samples) की रिपोर्ट ​नेगेटिव प्राप्त हुई है.

दरअसल, यूपी सरकार की पहल पर विद्यार्थी अपने-अपने राज्यों में लौट रहे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के अलग—अलग क्षेत्रों के 14 छात्र—छात्राएं बीते मंगलवार को कोटा (kota) राजस्थान से रानीखेत पहुंचे. एहतियातन सभी छात्र—छात्राओं को चिलियानौला स्थित केएमवीएन (KMVN) के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते बुधवार को इन सभी 14 छात्र—छात्राओं के कोरोना सैंपल (Corona samples) जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे. सभी सैंपलों की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बताते चले कि जनपद से अभी तक कुल 77 सैंपल (Corona samples) जांच के लिए भेजे गए है. राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि, पूर्व में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी. लेकिन उपचार के बाद मरीज की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी वह तब्लीगी जमात का अनुयायी है. खबर लिखे जाने तक गुरुवार यानि आज कोई भी सैंपल (Corona samples) जांच के लिए नहीं भेजा गया है.