देहरादून। 18 मई 2021- कोरोनाकाल में पुलिस प्रशासन 24 घंटे कार्य कर रहा है जिस कारण जवानों पर मानसिक तथा शारीरिक दबाव बढ़ रहा है। उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों (Police) एवं उनके परिवारों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय ने एक अहम फैसला लिया है।
खुल गए भगवान बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट
पुलिस निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब 55 वर्ष से अधिक आयु के जवानों, गर्भवती महिला पुलिसकर्मी या जिनकी संतान एक वर्ष से कम हो, को फ्रंटलाइन कोविड ड्यूटी से मुक्त किया गया है। अनुमान है कि इस कदम से उत्तराखंड पुलिस के अनेक जवानों को लाभ मिलेगा।
Breaking – उत्तराखण्ड में 25 मई तक बढ़ाया गया Covid curfew
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी अब तक 2000 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों के परिवार भी संक्रमित हुए हैं।