ठंड के इस मौसम में जब हर इंसान गर्म कपड़ों और हीटर की शरण में है, वहीं बेजुबान आवारा गायें और गोवंश ठिठुरते हुए राहत की आस लगाए बैठे थे। लेकिन 31 दिसंबर 2024 का दिन उनके लिए उम्मीद की किरण लेकर आया।
सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद पद के उम्मीदवार धीरज कुमार पांडे और उनकी टीम ने इन ठिठुरती गायों के लिए पांडे खोला में अस्थाई गौशाला का निर्माण किया। धीरज पांडे ने पहले भी आवारा जानवरों की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करते रहे हैं और यह कदम उनके उसी समर्पण का हिस्सा है।
धीरज पांडे ने कहा, “यदि मुझे जनता पार्षद चुनती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आवारा जानवरों और गायों के लिए और भी स्थायी और प्रभावी योजनाएं लागू की जाएं।उनकी इस पहल ने पूरे पांडेखोला में नई उम्मीद जगाई है।